आपके पास आज छुट्टी नहीं, तो किसी के पास नौकरी नहीं,इसका भी मज़ा उठाके तो देखो, क्या पता बाद में यही लम्हे याद बन जाए!
जब परिवार से नहीं मिल पा रहें, तो एक पड़ोसी का दरवाज़ा खटका के तो देखो, क्या पता एक नया परिवार वहीं पे मिल जाए!
कोई बॉस से परेशान है, तो कोई सांस से,परेशानियों को Blur करके तो देखो, क्या पता खुशियां Auto Focus हो जाएं।
थोड़ा अपने Routine को तोड़ो, अपने Guards को भी कभी ढीला छोड़ो, पिघला दो उस बर्फ को, जो जुड़ने नहीं देती 2 शख्स को।
बड़े बड़े शहरों में अकेले बोहोत लोग है, साथ में अकेले हो कर तो देखो, क्या पता अकेलापन ही निकल जाएं!
-DiNi